18+ वैक्सिनेशन सेंटर ना होने से युवावर्ग परेशान ; विधायक वीरसिंह भूरिया ने लिखा पत्र

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

18+ वैक्सीनेशन में युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहा है। वैक्सीन को लेकर युवावर्ग में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है किंतु वैक्सीन और वैक्सिनेशन सेंटर की कमी के चलते इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन के लिए सुबह 9 से 11 के मध्य खुलने वाले स्लॉट महज कुछ ही मिनट में फुल हो रहे है। खवासा में 18+ वैक्सीनेशन सेंटर ना होने से लोगों को अन्यत्र जाना पड़ रहा है जिसमे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल ग्रामवासियों द्वारा थांदला, पेटलावद, मेघनगर, कल्याणपुरा और झाबुआ जाकर वैक्सीन लगवाने को विवश है। ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द खवासा में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने और पर्याप्त संख्या में स्लॉट खोलने की मांग प्रशासन से की है। इधर, लोगों की इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ को पत्र लिखकर खवासा में वैक्सिनेशन सेंटर शुरू करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.