अर्पित चोपड़ा@ झाबुआ Live
गांव के जाने माने मैण परिवार के सदस्य जितेंद्र मैण का आज दोपहर हुए सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार तीस वर्षीय जितेंद्र पिता बाबूलाल मैण कल अपने ससुराल रतनपुरा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात अपनी माताजी मीराबाई पति बाबूलाल मैण के साथ बाइक पर लौटते समय पेटलावद के समीप बोराली गांव के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हे किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर बाइक असंतुलित हुई इसका कारण फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में जितेंद्र और मीराबाई सड़क से दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घटना में गंभीर रूप से घायल हुए जितेन्द्र एवं मीराबाई को उपचार हेतु पेटलावद अस्पताल ले गई। जहाँ उपचार के दौरान जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया। घटना में मीराबाई को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर लिया है। जितेंद्र का अन्तिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया जहां कई लोगों ने नम आंखों से बिदाई दी।
बड़ा भाई भी हुआ था सड़क दुर्घटना का शिकार
शिक्षक बाबूलाल मैण के पुत्र एवं कांग्रेस नेता नंदलाल मैण के भतीजे जितेंद्र के निधन का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हसमुख और मिलनसार युवक जितेंद्र के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। इस सड़क हादसे ने मैण परिवार के पुराने जख्मों को ताजा कर दिया। करीब 5-6 साल पहले बाबूलाल मैण का बड़ा पुत्र और जितेंद्र का बड़ा भाई पंकज भी इसी मार्ग पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुका है। होनहार और व्यवहारकुशल व्यक्तित्व का धनी पंकज बदनावर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमे उसकी जान चली गई थी। आज के इस हादसे ने मैण परिवार के साथ साथ ग्रामवासियों के जेहन में भी पंकज के जाने से मिले जख्मों को ताजा कर दिया।