विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर खवासा में गेहूं एवं चना तुलाई केंद्र चालू करवाने की मांग की

0

अर्पित चोपड़, खवासा

खवासा क्षेत्रवासियों की गेहूं एवं चना पंजीयन एवं तुलाई केंद्र की मांग पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने संज्ञान लिया है। विधायक ने किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर झाबुआ को पत्र लिखकर खवासा में गेहूँ एवं चना तुलाई केंद्र चालू करवाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि खवासा क्षेत्र में गेहूं और चना फसल की पैदावर मुख्य रूप से होती है किंतु खवासा में तुलाई नहीं होने के चलते किसानों को अपनी फसल बामनिया या थांदला लेकर जाना पड़ता है जो कि किसानों के लिए खर्चीला और कष्टप्रद साबित होता है। इसी परेशानी के चलते खवासा क्षेत्र की करीब 10 पंचायतों के सरपंच ने खवासा में तुलाई केंद्र चालू करवाने हेतु एक मांगपत्र विधायक वीरसिंह भूरिया को प्रेषित किया था। विधायक ने अपने विधानसभा वासियों की मांग का त्वरित निराकरण करने हेतु कलेक्टर झाबुआ को पत्र लिखा है। विधायक प्रतिनिधि कमलेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं का हल करवाना हमारी और विधायक की प्राथमिकता है। विधायक वीरसिंह भूरिया का मांगपत्र मेरे स्वयं के द्वारा कलेक्टर झाबुआ को सौपा गया है। कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.