अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण में निःस्वार्थ रूप से सेवा देने और जनसहयोग जुटाने वाले खवासा के युवा संदीप वागरेचा को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वागरेचा को प्रशासन सम्मानित करेगा।
