यातायात को सुगम बनाने और अंधाधुंध गति से दौड़ते ट्रैक्टर पर लगाम कसने पर हुई बात

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

बेतरतीब यातायात, पार्किंग और जाम की समस्या को लेकर खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में यातायात को सुगम बनाने, अंधाधुंध गति से दौड़ते ट्रैक्टर पर लगाम कसने, मुख्य चौराहे पर बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को समझाइश देने आदि पर सुझाव-समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। कस्बे में अंध गति से दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिग युवकों को समझाने और चलानी कार्यवाही करने की बात भी रखी गई। दुकान पर आए ग्राहकों से वाहन व्यवस्थित और साइड से खड़ा करवाने में व्यापारियों से भी सहयोग लेने के लिए जल्द ही व्यापारी संगठन के साथ बैठक रखने की बात कही गई।

बल की कमी आई सामने

सभी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद चौकी प्रभारी नवलसिंह बघेल ने सभी के सहयोग से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि काम की अपेक्षा कम पुलिस बल होने से कार्य प्रभावित होते है किंतु आप सभी के सहयोग से जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। उल्लेखनीय है कि खवासा चौकी 20 किमी से अधिक का एरिया लगता है जिसकी 50 हजार से अधिक जनता खवासा चौकी पर निर्भर है। साथ ही यहां की सीमा राजस्थान से लगी होने की वजह से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। बावजूद इसके यहां लगातार पुलिस बल की कमी बनी हुई है। काम के अत्यधिक दबाव के मुकाबले यहां पर्याप्त पुलिस बल नहीं है। वर्तमान में पदस्थ बल के अतिरिक्त यहां 2 प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षक की ओर आवश्यकता महसूस की जा रही है। ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके लिए जल्द ही पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि शंकर खराड़ी, उपसरपंच मनोहर बारिया, युवा नेता कमलेश पटेल, शैतानमल लौहार, कांतिलाल डेरिया, हरचंद भूरिया, पैसा एक्ट अध्यक्ष बद्री डिंडोर, प्रदीप सिसोदिया, आरक्षक अनिल चौहान, आरक्षक रवि डावर आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.