मां सरस्वती प्राकट्य दिवस बचपन स्कूल द्वारा धूमधाम से मनाया

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

विद्या की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी स्थानीय न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल (बचपन) द्वारा धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ, पूजन के साथ बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ के साथ हुई जिसमें संस्था डायरेक्टर, स्टॉफ, अभिभावक और विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए आहुतियाँ दी। माँ सरस्वती व गायत्री की पूजा भी की गई। यज्ञ गायत्री परिवार के कैलाश कहार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य-नाटक के माध्यम से चुनिंदा शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी गई। मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम को दर्शाती एक प्रस्तुति को दर्शकों ने काफी सराहा। रविवार होने के बावजूद भी विद्यार्थियों और संस्था स्टॉफ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।

संस्था के वरिष्ठ शिक्षक सुभाष शर्मा ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के डायरेक्टर श्री बैरागी द्वारा माँ वीणा वादिनी से स्कूल के सभी बच्चों के लिए आशीर्वाद की कामना करते हुए स्कूल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुत नाट्य के पश्चात बालिकाओं के इस वर्ष प्रवेश करवाने पर स्कूल फीस पर 50%  छूट आजीवन देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा याशिका मालवीय और जयंती यादव द्वारा किया गया। आभार दीपाली रावल द्वारा माना गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सपना सतोगिया, नीरज सर, सुकराम सर, पूजा बसोड़, प्रियांशी राठौर, रानी मैम, सुनीता मैम, क्लेरा मैम, प्रेमलता मैम, भावना मैम, सुहाना मैम, अनिल सर, तुषार सर, अंबालाल सर पवन सर का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.