प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के बहुप्रतीक्षित श्री राम जानकी दरबार, माँ अम्बे एवं माँ उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत आज मूर्ति नगर भ्रमण भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन सहित ग्रामवासियों ने सहभागिता की। पाटीदार समाज द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में जबरदस्त एकता और समरसता दिखाई दी। श्री राम मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा किसान मोहल्ला, मुरली मोहल्ला, बाजना रोड, हनुमान चौक, नीमचौक और ढालिया मोहल्ला होती हुई पुनः श्री राम मंदिर पहुंची। शोभायात्रा यात्रा का जगह जगह पानी-कुल्फी-कोल्डड्रिंक-आइसक्रीम- फरियाली वेफर्स आदि से स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा की गई। खवासा के मुस्लिम समाज ने भी इस शोभायात्रा का स्वागत किया।

उत्साह और आस्था की हिलोरें मारती शोभायात्रा

शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार युवक चल रहे थे उसके बाद बैंड बाजे के साथ युवाओं और पुरुषों का समूह, फिर बैंड, निमाड़ी ढोल के साथ युवतियों और महिलाओं का समूह, घोड़े पर सवार दो युवतियां एवं अंत में स्थापित की जाने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमाएं थी। प्रतिष्ठित की जाने वाली प्रतिमाओं के आगे – आगे इत्र वर्षा, झाड़ू से राह बुहारना और मार्ग पर पुष्प बिछाने का कार्य लाभार्थी परिवारों द्वारा किया जा रहा था।

पीपलखूंटा वाले महाराज भी हुए शामिल

इस भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा में पीपलखूंटा वाले रामदासजी महाराज ने भी सम्मिलित होकर आशीष प्रदान किया। इस दौरान महाराजजी बग्घी में आसीन थे। महाराज की बग्घी पुरुषों के समूह के पीछे चल रही थी।

शोभायात्रा के दौरान खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हिरालाल मालीवाड़ अपने दल बल के साथ मुस्तैदी से मोर्चा संभाले रहे।

Comments are closed.