अर्पित चोपड़ा, खवासा
आज हुए चुनाव में मनोहर बारिया खवासा पंचायत के उपसरपंच चुने गए है। उपसरपंच पद हेतु वार्ड नंबर 18 से पंच मनोहर बारिया और वार्ड नंबर 7 से पंच नीता देवी गोपाल चौहान ने दावेदारी पेश की थी। पंचायत सचिव कांतिलाल परमार ने बताया कि वोटिंग में मनोहर को 13 वोट और नीतादेवी को 8 वोट मिले।
