बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा के विरोध में कल सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले नगर बंद आह्वान

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा के विरोध में कल मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले नगर बन्द एवं जन आक्रोश आंदोलन का आव्हान किया गया है। आयोजनकर्ताओं ने सकल हिन्दू समाज से संगठित होने एवं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध प्रदर्शन को प्रभावी बनाने की अपील की है। हिन्दू संगठनों ने इसकी सूचना विधिवत रूप से ग्राम पंचायत खवासा, उपतहसील कार्यालय, पुलिस चौकी एवं व्यापारी संगठन को भी दी है। बंद के दौरान विरोध मार्च निकालने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। व्यापारी संगठन ने भी बंद को समर्थन देते हुए प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है।

खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने बताया कि बंद के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदको को अनुविभागीय अधिकारी थांदला से अनुमति लेने को कहा है। व्यापारी संगठन खवासा के अध्यक्ष नितिन मेलावत ने बताया कि बंद के सम्बंध में लिखित सूचना प्राप्त हुई है। व्यापारियों से चर्चा उपरांत आयोजकों द्वारा ज्ञापन दिए जाने तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.