बसंत पंचमी पर स्कूल में माँ शारदा की पूजा की और हवन करवाया, मातृ-पितृ का पूजन भी हुआ

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी और मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। माँ शारदा के अवतरण दिवस पर संस्था द्वारा माँ शारदा की पूजन और हवन करवाया गया उसके पश्चात मातृ पितृ पूजन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अपने अभिभावकों की पूजा, प्रदक्षिणा और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित अभिभावकों ने भी गदगद होते हुए बच्चों को शुभाशीष प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा माता-पिता प्रेम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संस्था के श्री वैरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ध्येय शिक्षा के साथ साथ संस्कार देना भी है। आधुनिकता की अंधी दौड़ में बच्चे सही गलत का निर्णय नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वे अपने संस्कार खोते जा रहे है। संस्कार और संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपस्थित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दीपक दायमा ने किया और आभार विकास डामोर द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपाली रावल, रीना राठौड़, सपना सतोगिया, प्रिया गेहलोद, प्रियांशी राठौर, पूजा बसोड़ सहित समस्त संस्था स्टॉफ ने सहयोग किया।

Comments are closed.