प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा 

थांदला थाने की खवासा चौकी अंतर्गत पाटड़ी गांव में कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मामला प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन करने हेतु दबाव बनाने का है। मामले की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन सक्रिय हुए है। पीड़ित की ओर से खवासा पुलिस चौकी पर कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया है।

दिलीप पिता बहादुर मेड़ा निवासी पाटड़ी ने आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि उसके ही गांव के दो व्यक्तियों ने उसे फ़ोन कर अपने घर बुलाया और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। दिलीप ने आवेदन में पुलिस को बताया कि विपक्षीगणों ने पूरे गांव का धर्म परिवर्तन करवाने की बात कही। दिलीप द्वारा मना करने पर उन्होंने पैसे देने की भी बात कही। जब दिलीप ने यह बात गांव के उदेसिंह पिता कालू मेड़ा को यह बात बताई तो विपक्षियों ने उसे भी लालच देकर दिलीप के पक्ष में बोलने की मनाही की। दिलीप ने FIR हेतु खवासा चौकी पर आवेदन दिया है।

बहरहाल पूरे मामले को लेकर खवासा क्षेत्र के हिन्दू संगठनों ने आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने बताया कि दिलीप की ओर से रावजी पिता कानजी डामर और कानजी पिता हुरजी डामर निवासी पाटड़ी के विरुद्ध लालच देकर अवैध धर्म परिवर्तन हेतु दबाव बनाने का आवेदन मिला है। मामले में शीघ्र प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.