पर्युषण पर्व का समापन ; अट्ठाई तपस्वी का वरघोड़ा निकाल किया बहुमान

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

पर्युषण पर्व के दौरान अट्ठाई तप की पूर्णाहुति पर तपस्वी कांतिलाल वागरेचा का वरघोड़ा निकाला गया। वरघोडा कांतिलाल वागरेचा के निवास स्थान से शुरू हुआ जो ग्राम का भ्रमण कर यहीं आकर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में समाजजन और परिचितों ने वरघोड़े में शामिल होकर वागरेचा के तप की अनुमोदना की। गांव में जगह-जगह तपस्वी और तप का अनुमोदन करते हुए तपस्वी का बहुमान किया गया। जैन समाज के अलावा अन्य समाजजनों द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया। वरघोड़े के पश्चात कांतिलाल फतेहचंद वागरेचा परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखा गया। क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, जसवंत भाबर आदि ने भी शामिल होकर तपस्वी कांतिलाल वागरेचा के तप की अनुमोदना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

 पर्व का समापन ; कई धर्माराधनाऐं सम्पन्न

स्थानीय स्थानकवासी संघ द्वारा पर्युषण पर्व जप तप त्याग से मनाया गया। यहां धर्मदास स्वाध्याय संघ थांदला के माध्यम से पवन नाहर थांदला और उमरावमल चोपड़ा बदनावर के सान्निध्य में पर्युषण पर्व सम्पन्न हुए। इस दौरान अर्पित चोपड़ा ने चार उपवास, कमल चोपड़ा,कमल मोदी, मेघा चोपड़ा, मीना मोदी, प्रिया वैभव चोपड़ा, समृद्धि तुषार मोदी, अमीषा चोपड़ा ने तेले की तपस्या पूर्ण की। राजकुमारी चोपड़ा, चंद्रकांता चोपड़ा, मधुबाला मोदी, पायल रौनक मोदी, अंगुरबाला चोपड़ा, रानू सौरभ चोपड़ा ने लगातार 8 एकासन की तपस्या पूर्ण की। इसके अतिरिक्त करीब 20 उपवास, एकासन, पौषध की तपस्या भी हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.