न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों का संभागीय खेल स्पर्धा के लिए चयन हुआ

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

शिक्षा विभाग झाबुआ द्वारा जिले की शासकीय अशासकीय विद्यालयों के विभिन्न खेल स्पर्धाओं में न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल खवासा के बच्चो का संभागीय खेल स्पर्धाओं के लिए चयन हुआ है। गर्ल्स लेदर बॉल क्रिकेट में बालिका सूर्या डामोर के शानदार बोलिंग को सभी ने बहुत सराहा।

इसी क्रम में लेदर बॉल क्रिकेट में प्रशांत राठौर, लक्की टॉक, अचल चोपड़ा का चयन हुआ। अन्य खेल में भगवती भूरिया का गोला फेक, पीयूष भूरिया का कबड्डी, अमीषा डामोर का रनिंग और प्रशांत राठौर का 1500 मीटर रनिंग में सिलेक्शन हुआ । 

क्रिकेट सिलेक्शन में Nhps क्रिकेट एकेडमी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें अन्य स्कूल के बच्चे भी प्रशिक्षण लेकर अपना सिलेक्शन करवाने में सफल हुए है। विशेष योगदान श्री नितिन राजपूत पीटीआई का रहा। सभी स्टाफ की ओर से सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी और संस्था की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.