नहाने गए बालक की कुएं में गिरने से मौत

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

थांदला थाने की खवासा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तलावड़ा के मालासात फलिए में एक 10 वर्षीय बालक की कुँए में गिरने से मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर करीब 2 बजे का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तलावड़ा के मालासात फलिए में रहने वाला रोहित पिता दिनेश सोलंकी उम्र 10 साल अपनी काकी सीमा पति नारजी सोलंकी के साथ कुँए पर नहाने गया था। काकी सीमा कुँए के समीप कपड़े धो रही थी इसी दौरान कुँए से नहाने के लिए बाल्टी से पानी निकाल रहे रोहित का पैर फिसल गया और वह कुँए में जा गिरा। कुँए में गिरे रोहित को बचाने के प्रयास किए गए किंतु सफलता हाथ नहीं लगी। शाम को परिजनों और ग्रामीणों ने रोहित के शव को बाहर निकाला। रविवार सुबह परिजन शव को लेकर खवासा चौकी पहुंचे और सूचना दर्ज करवाई। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
खवासा चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक शेरसिंह भयड़िया ने बताया कि मर्ग कायम कर जाँच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.