नर्मदा की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन ; घड़ा-बाल्टी रैली कल

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा और आसपास के क्षेत्र की दशकों पुरानी जल संकट की समस्या को हल करने के लिए विरोध के स्वर मुखर होने लगे है। प्रतिवर्ष होने वाले इस जल संकट का स्थायी समाधान करवाने को लेकर थांदला जनपद उपाध्यक्ष माया प्रेमसिंह चौधरी एवं प्रेमसिंह चौधरी ने मोर्चा संभाला है। जनपद उपाध्यक्ष पिछले कई महीनों से खवासा क्षेत्र में नर्मदा का पानी लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न मंत्री, अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लगातार पत्राचार कर रहे हैं।

अपनी समस्या का निराकरण नहीं होने के चलते कल खवासा में अनोखा आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे अपनी मांग को लेकर घड़ा-बाल्टी रैली निकाली जाएगी। कस्बे में रैली के बाद उप तहसील कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी ने बताया कि नर्मदा माइक्रो उद्वहन पाइप लाइन क्रमांक 16 से एक आउटलेट देकर खवासा के तालाब क्रमांक 1 में पानी डाला जाना चाहिए ताकि तालाब में इक्कठे हुए पानी से पेयजल और सिंचाई के पानी का संकट स्थाई रूप से दूर हो सके। इसके विकल्प के रूप में बामनिया – करवड़ के बीच स्थित लाड़की डैम से एक पाईप लाइन बिछाकर भी जलसंकट का समाधान किया जा सकता है।

गर्मी में गड़बड़ा जाती है पेयजल आपूर्ति

पेयजल संकट खवासा की दशकों पुरानी समस्या है। गर्मियों में यहां 12-15 दिनों में एक बार पेयजल आपूर्ति होती है। पानी की किल्लत को देखते हुए इसबार यह समय और बढ़ने की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.