दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे फिर हुआ हादसा, 2 की मौत

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूटी और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर तलावड़ा रेस्ट एरिया (खवासा क्षेत्र) के सामने हुआ। रात करीब 09:50 बजे दिल्ली से मुम्बई की ओर जा रही कार क्रमांक RJ14UK1558 की थांदला की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कूटी से आमने सामने भिड़ंत हो गई। कार में राजस्थान के गंगापुर सिटी के परिवार सहित पांच लोग सवार थे जबकि स्कूटी पर मेघनगर के तीन लोग सवार थे। इस भीषण हादसे में स्कूटी पर सवार मेघनगर के तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार पांच में से तीन सीरियस तथा 2 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर आरक्षक अनिल चौहान आदि के साथ मौके पर पहुंचे और शव तथा सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाया। बताया जा रहा है कि स्कूटी गलत दिशा में सामने से आ रही थी।

गंभीर घायलों में से 2 और की मृत्यु की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.