दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा, कार सवार महिला की मौत

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

शनिवार शाम को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर शनिवार शाम को भीषण हादसा हो गया। हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य की इलाज के दौरान मौत होने की भी सूचना मिल रही है।
खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे कार क्रमांक GJ06PC6733 8 लेन एक्सप्रेस वे पर तलावड़ा माही नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 4 लोगों में से आकांक्षा पति सौरभ गुप्ता उम्र 35 साल निवासी पश्चिमी क्षेत्र तहसील करेरा जिला शिवपुरी की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खवासा पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाया। इलाज के दौरान एक अन्य की मौत की जानकारी सामने आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने बताया कि कार में 2 बच्चे सहित 4 लोग सवार थे। कार में सौरभ गुप्ता पिता मुरारी लाल गुप्ता निवासी 284 पशु चिकित्सालय पश्चिमी क्षेत्र करेरा जिला शिवपुरी, आकांक्षा पति सौरभ गुप्ता और 2 बच्चे सवार थे। कार रतलाम से टीमरवानी (थांदला) की ओर जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.