दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के व्यस्ततम और बीच बाजार लोहार मोहल्ला में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना रतलाम से आकर सोने-चांदी के आभूषणों का कार्य करने वाले मुरलीधर राजेन्द्र कुमार सोनी के साथ हुई।
जानकारी के अनुसार व्यापारी सोनी अपना बैग साइड में रखकर दुकान मंगल कर रहे थे तभी बाइक से 2 बदमाश आए और बैग उठाकर कर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश ननामा ने बताया कि उक्त मामले में चौकी पर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर पांच सौ ग्राम वजनी चांदी की सांकली और आधार कार्ड-पैनकार्ड आदि दस्तावेज बैग में होना फरियादी ने बताया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.