तेज गति से आ रही इनोवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे निर्माण में जा घुसी

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

रविवार दोपहर खवासा में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज गति से आ रही इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा कच्चे निर्माण में जा घुसी। हादसे में 2 व्यक्ति घायल हुए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा खवासा के बामनिया रोड़ का है। जहाँ अनियंत्रित इनोवा गाड़ी क्रमांक MP09ZC5550 कब्रिस्तान के बाहर सड़क किनारे लकड़ी और प्लास्टिक से बनी झोपड़ी से होती हुई बिजली के पोल में जा घुसी। बताया जा रहा है कि इनोवा की स्पीड अत्यधिक तेज थी। इस हादसे में 2 व्यक्ति घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को रवाना किया।

खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने बताया कि इनोवा कार को चौकी पर रखवाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.