तालाब में नहाने गए दो भाई बहनों को मिली ऐसी मौत; परिवार डूबा गम में …

0

अर्पित चोपड़ा/खवासा

खवासा चौकी क्षेत्र के रन्नी गांव में तालाब में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई। खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कचनारिया निवासी दुर्गा पिता जोरसिंह मुनिया उम्र 10 वर्ष और अजय पिता जोरसिंह मुनिया उम्र 8 वर्ष अपने मामा के घर ग्राम रन्नी आए हुए थे। शनिवार को दोपहर करीब 12:30 पर तालाब पर नहाने के लिए गए थे जहाँ संभवतः गहराई में जाने पर डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक चतर सिंह रावत और आरक्षक मदन मेड़ा मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की। प्रधान आरक्षक रावत ने बताया कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। मर्ग कायम कर जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.