तालाब में डूबा ग्रामीण; 24 घण्टे से चल रही सर्चिंग..;अभी तक नही मिला शव …

0

अर्पित चौपड़ा@ खवासा

खवासा चौकी अन्तर्गत नारेला पंचायत के झांगर फलिया में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। डूबने के 24 घंटे होने के बाद भी मृतक का शव बरामद नहीं हो पाया है। खवासा पुलिस चौकी और गोताखोरों की टीम मौके पर लगातार सर्चिंग कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम बाबू पिता हुमजी निनामा उम्र 50 साल निवासी झांगर है। खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि घटना रविवार सुबह 9-10 बजे की है। तालाब के पूर्वी छोर पर मृतक का मकान है वहीं तालाब के पश्चिमी छोर पर बालक भैंस चरा रहा था। पश्चिमी छोर पर भैंस चरा रहे बालक ने अपनी भैंस की प्रसूति होते देख पुर्वी छोर पर खड़े बाबू को आवाज लगाते हुए भैंस जनने की जानकारी दी। इस पर मृतक बाबू ने रोड से घूमकर न जाते हुए सीधे तालाब को तैर कर पार करने का चयन किया। क्योंकि सड़क से जाने पर करीब आधे-पौन घंटे का समय लगता है। मृतक बाबू ने कपड़े उतारे और तालाब में छलांग लगा दी। तालाब को तैरकर पार करते हुए बाबू पश्चिमी छोर पर पहुंच गया किन्तु अचानक किनारे पर आकर डूबने लगा और भैंस चरा रहे बालक को हाथ पकड़ने के लिए आवाज लगाई। बालक ने हाथ पकड़ने की कोशिश भी की किन्तु जब तक बाबू तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव बरामद नहीं हो पाया है। स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स की टीम और खवासा पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद है। शव की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.