खवासा चौकी अंतर्गत तलावड़ा ग्राम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश पिता भुंडा गेहलोत (32) ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर नदी की खाई में पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के 2-3 पलटी खाने से चालक रमेश के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुलाबसिंह वर्मा मौके पर पहुँचे और आवश्यक कार्यवाही की। चौकी प्रभारी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।