जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ ; बैंक ने 4 दिन में क्लेम सेटल कर सौपा 2 लाख का चेक

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ आमजन को मिलने लगा है। ऐसे ही एक मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खवासा शाखा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 4 दिन में क्लेम सेटल कर मृतक की पत्नी को बीमा राशि का चेक सौपा। शाखा प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि धर्मसिंह निनामा निवासी रामपुरिया का उनकी शाखा में खाता था जिसमे खताधारक का जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बीमा था। पिछले दिनों उनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने बीमा के संबंध में बैंक में संपर्क किया तो बैंक ने उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 4 दिन में क्लेम सेटल करते हुए 2 लाख बीमा राशि का चेक मृतक धर्मसिंह की पत्नी और खाते की नॉमिनी राधा निनामा को सौप दिया। उक्त बीमा राशि का चेक क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने राधा निनामा को सौपते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। राधा निनामा ने बैंक की त्वरित कार्यवाही पर बैंक स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सौरभ जैन, सुनील मीणा, अमरदीप, कल्पेश बैरागी, सुमित वरन्दानी, बैंक सुरक्षा गार्ड कुलदीप सिंह चूंडावत मौजूद थे।

बहुत कम प्रीमियम पर होता है बीमा

शाखा प्रबंधक जैन ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा मात्र 330 रुपए प्रतिवर्ष की न्यूनतम प्रीमियम पर होता है जिसमे बीमाधारक की मृत्यु पर 2 लाख बीमा धन नॉमिनी को मिलता है इसी तरह मात्र 12 रुपए प्रतिवर्ष में जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा होता है जिसमे बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख बीमाधन दिए जाने के प्रावधान है। शाखा प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि सभी खाताधारकों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.