गुरुदेव श्री 1008 रामनंदाचार्य जी जयंती धूम धाम से मनाई गई

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

पूज्य गुरुदेव श्री 1008 रामनंदाचार्य जी के प्राकट्य दिवस माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी श्री राम वैष्णव बैरागी समाज मंडल खवासा द्वारा धूम धाम से मनाया गया । जिसमे खवासा, नारेला, बामनिया, अमरगढ़, भामल के समाजजन इक्कट्ठे हुए और गुरुदेव की महाआरती की।

समाज अध्यक्ष जगदीशचंद्र बैरागी ने समाज से एकजुट होने की अपील की। गुरुदेव के प्राकट्य दिवस पर प्रति वर्ष अन्नकूट रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। समाजजनों ने प्रत्येक माह सुंदरकांड पाठ रखने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य रमेशचंद्र बैरागी,कैलाशदास बैरागी, मोहनदास बैरागी, बाबूदास बैरागी ,कमलदास, रामेश्वरदास आदि द्वारा समाज को जोड़ने और व्याप्त कुरीतियों के निदान पर चर्चा की गई। आभार उपाध्यक्ष बाबूदास बैरागी नारेला द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.