गांव के युवा का सराहनीय कदम : संक्रमित परिवारों को भिजवा रहे निःशुल्क भोजन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

: Covid19 महामारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार लिए है। बीमारी की जद में आए परिवारों को होने वाली समस्याओं को मद्देनजर कई उदारमना लोग मदद के लिए आगे आ रहे है। खवासा कस्बे में भी ऐसी ही सराहनीय पहल हुई है। कस्बे में ऐसे परिवार भी है जिनमें भोजन व्यवस्था देखने वाली महिलाएं स्वयं इसकी चपेट में है ऐसे में पूरे घर को भोजन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए गांव के युवा आशीष कोठारी आगे आए और ऐसे घरों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। आशीष कोठारी ग्राम के ऐसे घर जिन्हें संक्रमण के कारण भोजन बनाने/बनवाने में दिक्कत आ रही थी वहां सुबह शाम टिफिन के माध्यम से निःशुल्क भोजन पहुंचा रहे है। कोठारी ने बताया कि ग्रामवासियों की परेशानी को देखते हुए “नरसेवा – नारायण सेवा” उद्देश्य के साथ यह कदम उठाया है। करीब 6-7 परिवारों के लिए सुबह-शाम 25-25 टिफिन प्रतिदिन पहुंचाए जा रहे है। भोजन डिस्पोजल डिब्बो में पहुँचाया जा रहा है जिन्हें दोबारा उपयोग नहीं किया जा रहा है। कोठारी के अनुसार 28 अप्रेल से यह सुविधा चालू की गई है, भोजन वितरण के समय मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोठारी की इस सराहनीय पहल की ग्रामवासी सराहना कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.