गच्छाधिपति की निश्रा में निकला भव्य वरघोड़ा, समाजजनों ने बढ़चढ़कर लिया भाग

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय प्रतिष्ठा के चौथे दिन गच्छाधिपति, अचार्यदेवेश श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा की निश्रा में भव्य वरघोड़े का आयोजन हुआ। वरघोड़े में गच्छाधिपति जी एवं मुनिमंडल, साध्वी मंडल के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वरघोड़े में आदिवासी नृत्य पार्टी, भटिंडा पंजाब का बैंड, हाथी और घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वरघोड़ा पूरे गांव का भ्रमण कर स्थानीय जैन मंदिर पहुंचा उसके बाद प्रवचन पंडाल में आचार्यश्री की निश्रा में ध्वजा, भगवान के मुनीम आदि महत्वपूर्ण चढ़ावे बोले गए। ग्राम भ्रमण के दौरान वरघोड़े का नारियल, फल आदि से स्वागत भी किया गया। सुबह लाभार्थी परिवार ने मंदिर के शिखर का अभिषेक किया।

प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन कल

नवनिर्मित भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय की प्रतिष्ठा गच्छाधिपति, आचार्य देवेश, श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी  मसा द्वारा शनिवार सुबह करवाई जाएगी। 27 वर्षों के इंतजार के बाद हो रही इस प्रतिष्ठा को देखने के लिए समाजजन आतुर है। प्रतिष्ठा के बाद फले चुंदरी का आयोजन किया जाएगा। पूज्य गच्छाधिपति द्वारा रविवार सुबह मंदिर का द्वार उद्घाटन ( प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार मंदिर के द्वार खोलना) करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.