खवासा राजघराने के ठाकुर मानवेन्द्र सिंह राठौर का आकस्मिक निधन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा ठिकाना राजघराने पर एक बार और बड़ा वज्रपात हो गया। ठाकुर मानवेन्द्र सिंह राठौर (कोनी भय्या) 53 वर्ष का साइलेंट अटैक से आज आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःखद खबर से हर कोई हत्प्रभ है क्योंकि 63 दिन में इस राजघराने के दो सदस्य का असामयिक निधन हो गया है।
ठाकुर मानवेन्द्रसिंहजी की सुपुत्री माधविका सिंह राठौर का हाल ही में 2 फरवरी को उदयपुर के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उस आघात से राजपरिवार अभी उबर भी नहीं पाया था कि ये एक और वज्रापात हो गया। आपके निधन से शोक व्याप्त हो गया। अन्तिम यात्रा आज शाम 4 बजे राजवाड़ा चौक खवासा स्थित छोटे कोट से निकलेगी। सातिया पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.