खवासा में धूमधाम से मनी तेजा दशमी, तांती तोड़ने के लिए जुटे सैकड़ों श्रद्धालु

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

मंगलवार को खवासा में तेजा दशमी हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे का भ्रमण कर बामनिया रोड स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर पहुंची। मंदिर पर आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान के बाद तांती तोड़ने का क्रम शुरू हुआ जो दिनभर चला। दशमी पर यहां हजारों की संख्या में आसपास से ग्रामीण जुटे और मंदिर दर्शन वंदन के बाद बाजार से जमकर खरीददारी की। 

तांती तोड़ने की मान्यता

खवासा का तेजाजी मंदिर  आसपास के क्षेत्रवासियों का आस्था स्थल है। मान्यता है कि किसी भी जहरीले जानवर के काट लेने पर यदि तेजाजी महाराज का नाम लेकर पीड़ित को तांती (धागा/कपड़ा) बांध दी जाए तो उसपर जहर का असर नहीं होता है। बांधी गई तांती वर्षभर में केवल तेजा दशमी के दिन तेजाजी मंदिर में ही खोली जाती है। इस दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने मवेशियों आदि को बांधी गई तांती खोलने स्थानीय तेजाजी मंदिर पहुँचते है।

पुलिस रही मुस्तैदी

तेजा दशमी पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। चौकी, थाने के अतिरिक्त भी पुलिसबल और सुरक्षा वाहन की तैनाती यहाँ की गई थी। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.