कायाकल्प अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ; प्रभारी मंत्री ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने झाबुआ में बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त सम्मान कायाकल्प अभियान के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए दिया गया।

प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत पिछले 3 वर्षों से लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की प्रशंसा भी की गई। खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बीएमओ अनिल राठौर ने प्रभारी मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र लेकर इस सम्मान को ग्रहण किया। इस दौरान खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टॉफ भी मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.