कंडे बीनने के लिए गए 6 बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

झाबुआ जिले के थांदला थाना की खवासा चौकी पर 6 बच्चों के लापता होने की सूचना दर्ज हुई है। मामला खवासा चौकी के ग्राम रन्नी का है जहाँ सुबह 10 बजे घर से कंडे बीनने के लिए गए 6 बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे है। खवासा पुलिस क्षेत्रभर में सर्चिंग कर रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भी सूचना प्रसारित की है। खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने बताया कि 6 बच्चे लापता हुए है जिनके नाम अंतिम पिता भूरालाल चरपोटा उम्र 08 साल, राधिका पिता भूरालाल चरपोटा उम्र 03 साल, अंतिम पिता देवू चरपोटा उम्र 05 साल, अंशु पिता देवू चरपोटा उम्र 03 साल, रोशनी पिता बंटी चरपोटा उम्र 08 साल, आयुष पिता पप्पू भाबर उम्र 04साल निवासी कुंडाल है। चौकी प्रभारी तोमर ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि बच्चों के संबंध में कोई भी सूचना किसी को मिलती है तो सूचना तत्काल पुलिस के दे। सूचना Si एडमिरल तोमर 7509806339,
Ti ब्रजेश मालवीय 9993668211,
थाना थांदला
7587616949
पुलिस कंट्रोल रूम झबुआ
7049140525
पर दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.