ऑन साइट बुकिंग के साथ शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन ; पहले दिन लगे 100 डोज़

0

अर्पित चोपड़ा खवासा

खवासा में आज से शुरू हुए 18+ वैक्सीनेशन को लेकर युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। 18+ वैक्सीनेशन के पहले दिन लक्ष्य के अनुरूप 100 डोज लगाए गए। वैक्सीनेशन ऑन साइट (मौके पर ही) रजिस्ट्रेशन के साथ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया गया। युवाओं के जबरदस्त उत्साह और स्वास्थ्यकर्मियों के सराहनीय तालमेल के चलते दोपहर ढाई बजे तक ही सभी 100 डोज़ लगा दिए गए एक भी डोज़ वेस्ट नहीं हुआ। वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों ने स्थानीय स्तर पर वैक्सीनेशन की सुविधा देने के लिए प्रशासन की सराहना की और कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वैक्सीनेशन में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश पाटीदार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कटारा एवं रेणुका पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा। पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश पाटीदार ने बताया कि बिना किसी परेशानी के दोपहर तक ही वैक्सीनेशन के तय लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया। कुल 100 डोज़ लगाए गए है।

डोज़ संख्या बढ़ाने की मांग
अभी तक कई लोग स्लॉट मिलने की समस्या के चलते वैक्सीन से वंचित थे। ऐसे में कई लोग आज शासकीय कन्या स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। हालांकि निर्धारित डोज़ से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण करीब 25 से 30 लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाई। क्षेत्रवासियों ने खवासा में वैक्सीनेशन सेंटर को लगातार चलाने एवं बड़े क्षेत्र को देखते हुए वैक्सीन की संख्या बढ़ाने का अनुरोध स्वास्थ विभाग से किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.