अर्पित चोपड़ा, खवासा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 76 वर्ष पूर्ण कर रहा हैं। परिषद अपनी कार्यपद्धति से सदैव विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करते आया है।

इसी कड़ी में सत्र 2025-26 खवासा नगर इकाई की नवीन कार्यकारणी घोषणा की गई। घोषणा के मौके पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री मोहित मोरे व विभाग संयोजक प्रकाश परमार उपस्थित हुए। उन्होंने कहा अखिल भारतीय परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस क्षेत्र का ही नहीं अपितु पूरे भारत देश का नेतृत्व कर्ता भी बन सकता हैं और निश्चित ही यह कार्यकारणी इस खवासा क्षेत्र के विद्यार्थियों की आवाज को ओर ताकत के साथ बुलंद करेंगी।
