अनूप मंडल के खिलाफ जैन समाज में आक्रोश य कठोर कार्यवाही कर भारतभर में प्रतिबंध लगाने की मांग

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
अनूप मंडल द्वारा जैन समाज पर की जा रही अनर्गल टिप्पणियोंए समाज के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर स्थानीय सकल जैन समाज ने पुलिस चौकी पहुंच चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा को ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में जैन समाज ने अनूप मंडल पर आरोप लगाते हुए उसकी असामाजिक गतिविधियों की सीबीआई जांच करवाने और देशभर में अनूप मंडल और विवादित पुस्तक जगत हितकरणी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। समाज की ओर से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि अनूप मंडल शांतिप्रिय जैन समाज के पैदल विहारी साधु.साध्वियों को निशाना बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। ज्ञापन के अनुसार अनूप मंडल काला जादू करन, बारिश ना होने देने, आतंकवाद घटनाएं करवाने, बाढ़ लाने और मलेरिया, एड्स और कोरोना जैसी महामारी फैलाने जैसे हास्यास्पद, घिनोने और बेबुनियाद आरोप जैन समाज पर लगा रहा है। सकल जैन समाज ने अनूप मंडल के संचालकों, मंडल को फंडिंग करने वालों की पहचान कर उनपर कठोर कानूनी कार्यवाही करने और उनपर भारतभर में प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन के समय त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के कनकमल चोपड़ा,राजमल चोपड़ा, राकेश वागरेचा, राजेन्द्र वागरेचा सहित सकल जैन समाज के सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.