क्षतिग्रस्त पद्मावती रपट पर फिर से बड़ा हादसा टला, स्वास्थ्य कर्मी स्कूटी सहित गिरी पद्मावती नदी में

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 क्षतिग्रस्त रूंडिपाडा रपट पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर की पद्मावती जोकि ग्रामीण अंचल के काकनवानी परवलिया हरी नगर एवं रुंडी पाडा ग्राम सहित लिमडी मार्ग से जोड़ती है। बीते दिनों हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त रपट पर रोजाना कोई न कोई हादसे हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों पहले रपट दो ग्रामीण युवक बाइक सहित गिर गए थे, तो वही अभी कुछ देर पहले काकनवानी से थांदला सिविल हॉस्पिटल में बैठक मैं पहुंचने के लिए थांदला की ओर आ रही एएनएम रपट पर अपनी स्कूटी सहित पद्मावती नदी में गिर गई। बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। ए एन एम को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी। कुछ गोताखोर युवकों द्वारा इन्हें व इनकी बाइक को बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान एएनएम के जरूरी कागजात एवं दवाइयां गीली होकर खराब हो गई।

रपट का क्षतिग्रस्त होना चिंता का विषय बनता जा रहा है । परिषद के इंजीनियर बारिया का कहना है कि रपट पर अभी भराव किया जाएगा, की रपट पर सीसी रोड गत वर्ष हुई निर्माण की गई थी, जिसे ठेकेदार द्वारा पुनः निर्माण किया जाएगा। परंतु इन सभी प्रक्रियाओं में कितना समय लगेगा, व इस बीच कोई गंभीर हादसा ना हो जाए इस बात को नगर परिषद को अपने जहन में लेना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.