क्रेडिट कार्ड इशू कर परेशान कर रहे एसबीआई कर्मचारी

0

थांदला। एसबीआई शाखा थांदला ग्राहकों की परेशानी का एक और मामला सामने है, जिसमें एसबीआई द्वारा कॉल करके क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु ग्राहकों को बार-बार परेशान किया जा रहा है। ऐसी शिकायत मंगला निवासी अमित सोनी द्वारा थाना थांदला की गई है। पीड़ित अमित सोनी ने आवेदन किया है कि मेरा नाम अमित कुमार सोनी पिताजी का नाम जगदीश कुमार सोनी सरदार पटेल मार्ग थांदला जिला झाबुआ मध्य प्रदेश का मूल निवासी हूं । मुझे कल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एडीबी शाखा थांदला से फोन आया एवं केवाईसी के नाम पर डॉक्यूमेंट मांगे गए एवं बोला कल आप बैंक में आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आओ।  उन्होंने मुझे बताया कि यह क्रेडिट कार्ड है और आपको लेना पड़ेगा। मेरे द्वारा मना करने पर भी उनके द्वारा बोला कि मैं आपको 500 रुपये दे दूंगा, मैंने उनको मना बोला लेकिन फिर भी उन्होंने क्रेडिट कार्ड की प्रोसेस जारी कर दि।

शिकायतकर्ता अमित सोनी

आज सुबह वापस अशोक एडीबी शाखा थांदला से फोन आया और बोला आगे से फोन आ रहा है आप नहीं उठा रहे हो। आपको क्रेडिट कार्ड तो लेना ही पड़ेगा। पूरी प्रोसेस कर दी गई है । माननीय इस संबंध में बहुत सारे लोगों को फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड जारी किये गए है एवं लोगों का काफी पैसा खर्च हुआ है इस संबंध में उचित कार्रवाई कर जनता को न्याय दिलाया जावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.