थांदला। शासकीय महाविद्यालय बाजना में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवम प्राचार्य डॉ गोल्डी चूटेल के निर्देशन में ,कौशल विकास संवर्धन एवं रोजगार प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का आरंभ करते हुवे प्रो गब्बर सिंह परमार ने अपना उद्बोधन एवम अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिया। पश्चात मुख्य अतिथि बाजना आई टी आई के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुल्हारे ने कौशल विकास बढ़ाने एवम रोजगार प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को किस दिशा में प्रयास करना चाहिए ,यह अपने उद्बोधन में बताया । प्रो सुजीत कुमार चौहान ने आई टी आई में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमो और पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी को विस्तार से बताया और सभी छात्र छात्राओं को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर भ्रमण करने हेतु निमंत्रित भी किया। जिस पर समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थियों ने सहमति जताई । अतिथियों द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण एवम रोजगार प्राप्त करने में उपयोगी रही । इस सफल कार्यशाला का संयोजन डॉ पुष्पराज सिंह एवम संचालन डॉ श्वेता व्यास ने किया । डॉ रामनाथ सिंह राठौर ने भी रोजगार हेतु विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला ,आभार ज्ञापन प्रो मीनाक्षी माली ने किया । इस अवसर पर प्रो सुरेंदकुमार सोनी ,डॉ सीमा शाहजी , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोहन खड़िया प्रवीण जादव आदि स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।