कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सांसद जीएस डामोर ने जनपद व नगरीय क्षेत्र के जिम्मेदारों की बैठक लेकर दिए निर्देश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर के जनपद पंचायत परिसर के सभा कक्ष में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने थांदला जनपद एवं नगरीय क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों से कोरोना काल के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि इस वैश्विक संकट के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरा भारत मजबूती से इस गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार इस संकट के दौर में प्रत्येक नागरिक के प्रति गंभीर चिंतित होकर कार्य कर रही है। सभा में उपस्थित समस्त अधिकारियों को बताया कि शासन कि योजना अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना काल में दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिले चाहे वो खाद्यान्न योजना हो किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलने की योजना हो, सैनेटाइज किया जाना हो या मास्क वितरण, साथ ही सभी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को समझाइश दी गई कि किसी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचाना आपका कर्तव्य है व उन कर्तव्यों का अक्षरश: पालन किया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, एसडीएम जेएस बघेल, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, दिलीप कटारा, श्यामा ताहेड़, सीएमओ अशोक चौहान, पार्षद समर्थ उपाध्याय, पारस तलेरा, महेश नागर, राजेश वसुनिया, अमित शाहजी, समेत थांदला जनपद पंचायत व नगरीय क्षेत्र के अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.