कोविड-19 की एक दिवसीय कार्यशाला में दी आवश्यक जानकारियां थर्मल गन व अन्य सामग्रियों का किया वितरण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर चेतना संस्था और टीआरआईएफ द्वारा 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे थांदला ब्लॉक के एएनएम-एमपीएडब्लू और सुपर वाइजर उपस्थित थे। कार्यशाला की शुरुआत मे चेतना संस्था के ब्लॉक समन्वयक द्वारा चेतना संस्था का परिचय देते हुए बताया कि संस्था थांदला में स्वास्थ और पोषण के विषय पर कार्य कर रही है। वहीं आज की कार्यशाला में कोरोना कोविड-19 के बारे में विस्तृत से बताया गया साथ ही सामाजिक दूरी, होम क्वॉरेंटाइन, व्यक्तिगत स्वच्छता, कोरोना वाइरस महामारी के दौरान पोषण आहार, कोरोना वाइरस मे हमारी भूमिका विषय पर जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला मे उपस्थित सभी फील्ड के कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपने कड़ी धूप मे भी मेहनत कर हमारे ब्लॉक और जिले को कोरोना मुक्त रखा एवं आशा करते है की आगे भी हम मिलकर इस महामारी को हराने मे कामयाब होंगे। वर्तमान मे जब लॉकडाउन, ऑनलॉक है, ऐसे में सभी लोगों को अधिक जागरूकता की जरूरत है ताकि हम इस संक्रमण से बचे रहे।

कार्यशाला मे टीआरईएफ के इंगेजमेंट मैनेजर बिश्वदीप बेनर्जी ने सभी एएनएम-एमपीएडब्लू सुपरवाइजर का धन्यवाद देते हुए बताया कि टीआरआईएफ संस्था मिशन अंत्योदय के तहत थांदला ब्लॉक मे कार्य कर रही है। हमारी सहयोगी चेतना संस्था स्वास्थ और पोषण पर काम कर रही है । हमे मिलकर कर इस महामारी से आगे भी लडऩा है । कार्यक्रम के अंत में व चेतना संस्था द्वारा प्रत्येक एएनएम-एमपीएडब्लू को 1 थर्मल गन, 2 पीपीई किट, 2 एन-95 मास्क, 5 थ्री लेयर मास्क, 1 सेनेटाइजर की बॉटल, 4 हैंड ग्लब्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर ने कहा कि टीआरआईएफ एवं चेतना के सहयोग से हमे कार्यक्षेत्र मे आसानी होगी एवं इन सामग्री का उचित उपयोग होगा। बीएमओ द्वारा बताया गया की टीआरआईएफ द्वारा अभी तक ब्लॉक मे 100 पीपीई किट, 1500 एन 95 मास्क, 5000 थ्री लेयर मास्क , 55 थर्मल गन , सेनेटाइजर की बोटल दी गई है। इस सामग्री से फील्ड वर्कर को काम मे आसानी होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने मे बीपीएम जॉन खराड़ी, बीसीएम कालूसिंग परमार, सुपरवाइजर राजेन्द्र गणावा, अब्दुल सलाम शेख, चेतना के मेंटर राजू हटिला का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.