कोई भी लिंक खोलने के पहले हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकती है लाखों की ठगी

0

रितेश गुप्ता@थांदला

थांदला जी हां हर किसी लिंक को खोलने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपके वॉलेट या बैंक अकाउंट में पड़े लाखों रुपए पर साइबर क्रिमिनल हाथ साफ कर सकते हैं। मात्र एक लिंक को क्लिक करने से ही ऐसा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला थांदला में सामने आया। जहां एक कियोस्क संचालक को एक लिंक पर ₹5 ट्रांसफर करना भारी पड़ गया। थांदला मै कियोस्क का काम कर रहा है अरिहंत किओस्क सेंटर के संचालक महावीर मेहता के साथ में भी ऐसा ही घटना घटी। घटना की जानकारी देते हुए महावीर मेहता ने बताया कि उनके पास किसी जगदीश प्रजापति का फोन आया कि उन्होंने किसी प्रकार की कोरियर बुक करवाई थी जो अभी तक रिसीव नहीं हुई है, उन्होंने गूगल से कोई नंबर निकाला वह उस पर कॉल करने पर बताया गया कि आपकी कोरियर डिलीवरी करनी है कृपया इस लिंक पर ₹5 का भुगतान करें , जोकि जगदीश ने महावीर मेहता को कोरियर बुक करवाई थी तो उन्होंने इनसे संपर्क किया वह बताया कि वह किसी प्रकार की ऑनलाइन ऐप से भुगतान करने में समर्थ है और वही इस लिंक से भुगतान करें। महावीर मेहता ने उस लिंक पर क्लिक कर कर भुगतान किया वैसे ही उनका मोबाइल फोन हैक हो गया, और उनके मोबाइल फोन में चल रही पेमेंट ऐप से उनके अकाउंट से सारा पैसा कुछ ही देर में साइबर क्रिमिनल द्वारा गायब कर दिया गया।

महावीर मेहता

अकाउंट से पैसा कटते ही महावीर मेहता बैंक पहुंचे उन्होंने बैंक मैनेजर को पूरा घटनाक्रम बताया। बैंक मैनेजर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ उसका पता किया परंतु उस अकाउंट से भी पेमेंट निकाल दिया गया था जिस कारण पेमेंट को होल्ड नहीं करवा पाए। महावीर मेहता ने बताया कि उनके अलग-अलग तीन अकाउंट से बदमाशों ने 73000 से अधिक की रकम उड़ा ली है। घटना की जानकारी जिला मुख्यालय स्थित साइबर विभाग में की गई। झाबुआ लाइव आप सभी पाठकों से से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक लिंक को ओपन न करें, एवं साइबर पर हो रही इस तरह की ठगी से बचें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.