कॉलेजों में नि:शुल्क व विदेशों में पढऩे के लिए राज्य शासन करेगी सहायता : विधायक भाबर

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर की शासकीय बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विध्यालय थांदला में शासन की योजना के तहत नि:शुल्क साइकिलों का वितरण कार्यक्रम बुधवार को रखा गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पर पुष्पहारों व दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात संस्था प्राचार्य मूलचन्द गुप्ता एवं प्रधानपाठक संजय धानक ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। मुख्य अतिथि कलसिंह भाबर, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर की मौजूदगी में 189 साइकिलों का नि:शुल्क वितरण कक्षा छठवीं-नौवीं के बालकों को किया गया। इस अवसर पर विधायक भाबर ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र सरकार ने बालकों-बालिकाओं को कई योजनाओं का लाभ दिया तथा उन योजनाओं को छात्रों को विस्तार से बताया। शाला में नि:शुल्क साइकिल, गणवेश, पाठ्यपुस्तके, मध्यान्ह भोजन, कपिल धारा के नलकूप, एक हॉर्स पॉवर की मोटर नि:शुल्क आदि योजनाओं को बताया। कुल राज्य और केंद्र को मिलाकर के 350 योजनाएं हैं। कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लाभ कॉलेजों में नि:शुल्क अध्यापन तथा विदेशों में पढऩे के लिए सहायता शासन वहन करेगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने भी विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों को बताया तथा दुर्घटना होने पर शासन द्वारा आर्थिक मदद के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर खवासा मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा और समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। संचालन जगत शर्मा ने किया आभार संजय धानक में माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.