कैरोल गीतों के साथ क्रिसमस शुभ संदेश के लिए पहुंच रहे घर-घर

0
 - प्रभु यीशू की जन्म का गौशाला।

– प्रभु यीशू की जन्म का गौशाला।

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च के नगरीय क्षेत्र में क्रिसमस कैरोल गीतों की धूम मची है। इस दौरान युवक-बुजुर्ग एवं बालक-बालिकाएं गीतों में भाग लेकर प्रभु यीशू के जन्म के शुभ संदेश दे रहे हैं। कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर कसमीर डामोर ने बताया कि इस वर्ष थांदला नगरीय क्षेत्र के लिए तीन गीत दल बनाए गए हैं जिन्हें राजेंद्र बारिया, राजू कटारा एवं मथियास रावत संचालित कर रहे हैं। सुमधुर गीतों के साथ ख्रीस्तीय परिवार में तथा अन्य धर्मावलंबियों द्वारा आमंत्रित करने पर गीत गाए जा रहे हैं। जैसे “ईश्वर इंसान बन गया, एक नया इतिहास बन गया।” इस पर घर-घर जाकर शुभ संदेश सुनाया जा रहा है। कैथोलिक चर्च के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि इन दिनों कैरोल गीतों के दल के साथ “सांता क्लोज” विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जो गीतों के साथ-साथ बच्चों को दुलार एवं उपहार बांटने में नहीं चूकता है। इसके साथ ही समाजजनों द्वारा क्रिसमस की तैयारियां की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.