कैथोलिक मिशन स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में पहुंचे नप बंटी डामोर

0

रितेश गुप्ता, थांदला

कैथोलिक मिशन स्कूल में  प्रतिभा सम्मान समरोह व  कक्षा 12 के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया । समारोह मे नगर परिषद थान्दला के अध्यक्ष बंटी डामोर,स्कूल मेनेजर फादर कासमीर डामोर,प्राचार्या सिस्टर बेन्सी,सिस्टर अनिता,स्स्टिर जोन्सी,फादर एलियास एवं पारस जैन को स्काउट बेंड के साथ मंच तक पहुचाया गया।  शाला परिवार पुष्पमालाओं द्वारा अतिथीयों स्वागत तथा अभिनन्दन किया गया। अवसर पर कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों द्ववारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत की गई। समारोह के दोरान नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर व अतिथीयों  नें अध्ययन के क्षेत्र में, कक्षा10वीं एवं कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को, बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों किशोर पडवाल, अर्चना भूरिया, योगेन्द्र सोनी, सविता बामनिया व राकेश डामोर पी.टी.आई. को एवं सम्भाग स्तर पर विजेता खिलाडियों को, शिल्ड एवं अन्य पुरस्कार प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। समारोह के अध्यक्ष बंटी डामोर ने अपने उद्बोधन में पुरस्कृत बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं आपको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और कामना करता हूँ कि आप लोग भावि समय मे उत्तरोत्तर सफलताए हासिल करते रहें। असफलताओं से भयभीत न हों बल्कि कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से आगे बड़ते रहे। आपको इस विद्यालय मे पढ़ने का अवसर मिला, आप भाग्यशाली हैं। विद्यालय से विदाई लेकर विभीन्न क्षेत्रो में अपना भविष्य उज्जवल करेंगे व स्कूल एवं नगर का नाम रोशन करेंगे व विदा लेने के बाद अपने गुरुजनों को मत भूलना बल्कि मुलाकात होने पर आप उनका आदर-सम्मान करना। अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थीयों द्वारा कक्षा 12 वीं के विद्यार्थीयों को  परम्परागत रुप से विदाई दी गई। आयोजन कि  समाप्ति पर विद्यालय द्वारा उपस्थित अथितियों एवं विद्यार्थियों हेतु स्नेह भोज का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद धानक द्वारा किया गया व आभार प्राचार्या सिस्टर बेन्सी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.