कैथोलिक मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिया मतदान का संदेश

0

रितेश गुप्ता थांदला
खेल,परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विशेष समागम के साथ कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘बढ़ते कदम’ समारोह के रुप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बिशप बसील भूरिय, मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं विशेष अतिथि ओमजी शर्मा संरक्षक-अशासकीय विद्यालय संगठन की उपस्थीति में सम्पन्न हुआ। अवसर पर चारों गृह द्वारा पीटीआई राकेश डाबी के मार्ग दर्षन में एक शानदार परेड का प्रदर्शन संपन्न हुआ। उक्त परेड की सलामी अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि महोदय द्वारा ली गई। तीनों अतिथियों को स्काउट गाइड एवं स्कूल बैंड की ध्वनि के साथ इन्हें मुख्य समारोह स्थल तक लाया गया। सर्वप्रथम शाला के व्यवस्थापक फादर कासमीर डामोर, प्राचार्या सिस्टर बेन्सी, सिस्टर अनीता, सिस्टर जोन्सी तथा स्कूल स्टॉफ द्वारा पधारे सभी अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रहीत से जुड़े संदेशो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मतदान जागरुकता, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा,पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण सहीत कई जन हितैषी संदेशों का समावेश सांस्कृतिक कार्यक्रम मे किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए बिशप बसील भूरिया ने कहा कि आज के बच्चें कल के नागरिक हैं। उन्हें आत्मनिर्भर बनना हैं, संस्कारों को आगे बढ़ाना है। व्यवस्थापक अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अध्यक्ष-मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को शाला में पधारने पर हार्दिक आभार माना और ईश्वर से कामना की कि जीवन में उन्हें उतरोत्तर सफलताएं प्राप्त होती रहें। उक्त कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या सिस्टर बैंसी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज गोयल,अर्चना भूरिया एवं विपिन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अन्त में राष्ट्रगान द्वारा उक्त समारोह का समापन हुआ। थांदला . पुरा नगर चुनावी रंग में रंगने लगा । पोस्टर व झंडे से सजे नगर प्रचार वाहनों की गुंज मे चुनावी माहोल गर्माने लगा है। कुछ प्रत्याशी जोश खरोश के साथ प्रचार प्रसार में लगे है तो कुछ मौन प्रचार को अपना रहे है। भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर लगातार खाटला बैठक, जन सभाए व गावं गाव फलिए-फलिए में जनसम्पर्क कर रहे। इस क्रम में ग्राम बड़ी धामनी में कई कांग्रेसियों के भाजपा में कलसिंह भी शामिल हुए है। दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा वाहन रैली कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे माहौल निर्मित कर रहे। गुरुवार शाम को इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सैकड़ो वाहनों के साथ नगर में विशाल वाहन रैली जो स्थानीय दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर के प्रमुख चौराहे आजाद चौक पर पंहुची। इसी क्रम में निर्दलीय होकर भी अपनी सशक्त मजबूती दिखा रहे प्रत्याशी दिलीप कटारा लगातार जन संपर्क में लगे है। पलवाड़ में जनसम्पर्क कर खवासा मंडल में जनसंपर्क पर सैकड़ों वाहनों के साथ वाहन रैली निकाल कर अपने लिए वोट मांग रहे है। जनसम्पर्क में खवासा क्षेत्र के व अन्य जगहों पर क्षेत्र के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते व विशाल जनसर्मथन को साथ लेकर चल रहे दिलीप कटारा के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का साथ मिल रहा है जो अन्य प्रत्याशीयों के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। वही दुसरी ओर काग्रेसी प्रत्याशी का मोन प्रचार भी जारि है। काग्रेसी प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया मेघनगर व थांदला के अंचल के क्षेत्रो में समर्थको के साथ बैठक कर प्रचार कर रहे है। हालांकि थांदला नगर में प्रचार रथ व पोस्टर एझंडो के मामले में काग्रेस बाकि दोनो प्रत्याशियों से कमजोर नजर आ रही है व जन चर्चा भी है कि काग्रेसी प्रत्याशी थांदला क्षेत्र मे प्रचार करते नजर नही आ रहै। जबकि कांग्रेसी प्रवक्ता का दावा कर रह है कि प्रचार प्रसार जोरो से चल रहा है प्रत्याशी व समर्थक लगातार जन सम्पर्क कर रहे है। जिसका परिणाम चुनाव गणाना के दिन देखे जाएंगे। निर्दलीय जयस के प्रत्याशी इलीयास मचार एवं अन्य प्रत्याशी में अपने अपने तरिको से चुनाव में डंटे है व मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है। खैर प्रचार के तरिके जो भी अंतिम निर्णन जनता का होगा। कौन किसे कितने अंक इस चुनावी परिक्षा में देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.