केंद्र व प्रदेश प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक किए वितरित

0

रितेश गुप्ता, थांदला
भारत सरकार के प्रधानमंत्री पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान के परिवार को 18,0000000 करोड़ रुपए का सीधे किसान के उनके बैंक खातों में जमा किसी कई योजनाओं का लाभ पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम पत्र जारी कर किसानों भ्रमित ना हो हम किसानों के हित में और लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की इस योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ रूपए की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में बैंकों में किसान के खातों में जमा किए जीरो प्रतिशत ब्याज किसानों को ऋण उपलब्ध करवाकर कई योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाया। प्रदेश में किसान समर्थन बिल किसान हितेषी पत्रक घर घर बूथ वाइज बांटने कार्यक्रम की कड़ी में थांदला विधानसभा ग्राम पंचायत रूपारेल बूथ क्रमांक 104 पत्रक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी भारतीय गोरक्षा वाहनी जिलाध्यक्ष राजू धानक अतिथि कोटवाल धिरजी भाबोर कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ प्रभारी कलसिंह भाभर ने किए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए धानक ने केंद्र और प्रदेश की कई जन कल्याणी योजनाओं के बारे में बताया । वहीं कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पत्रक वित्ररत कर किसान समर्थक बिल का समर्थन करते हुए गांव के विकास जिले का विकास का संकल्प लिया । इस मौके पर लालू भाबोर नारजी सिगोड रतन भाबोर हकरू डोडीयार रायचंद भाबोर हरचंद डामोर वालचद भाबोर सोवन अमलियार मादु भाबोर हिमचद अमलियार रमेश उकार भुरा हवसिग मानसिंह मनसुख वरदु जेमाल दला सनतोष हुकिया नेवा वर्षा कुर्ती मोना अन्नू केतु आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बूथ प्रभारी कलसिंह भाभर ने किया आभार सरपंच प्रतिनिधि उकार भामर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.