कृषक सदस्यों का वृहद सम्मेलन में बोले भूरिया : भाजपा के बहकावे में न आए जिले के 53 हजार किसानों का माफ हुआ कर्ज

0

रितेश गुप्ता, थांदला
 सहकारी संस्था मर्यादित परवलिया काकनवानी हरी नगर के कृषक सदस्यों का वृहद सम्मेलन काकनवानी के हाईस्कूल विद्यालय मैदान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व ऋणमाफी का वचन दिया था उसे पार्टी ने पूरा किया भाजपाई किसानों को गुमराह कर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि ऋण माफ नहीं होगा ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आए कांग्रेस पार्टी हमेशा ही गरीबों के साथ रही है ओर रहेगी। भूरिया ने कहा कि 15 वर्षों से एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ था कांग्रेस पार्टी ने पहले भी किसानों का कर्जा माफ किया था किसानों की असल हितेषी कांग्रेस सरकार ही है। भूरिया ने कर्जमाफी के आकंड़े बताते हुवे बताया कि झाबुआ जिले में कुल 53000 किसानों का कर्ज माफ हुआ जिसमें थांदला ब्लॉक में 12000 किसानों का कर्ज माफ कांगेस सरकार ने किया है 75 प्रतिशत किसानों के खातों में कर्ज माफी की राशि जमा हो चुकी है शेष की भी राशि शीघ्र ही उनके खातों में जमा हो जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने कहा कि कांग्रेस सरकर ने किसानों के ऋण माफ कर अपना वचन निभाया है आप लोगो को भी कांग्रेस और भाजपा का बीच का फर्क समझना होगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में किसानों को ऋममाफी योजना की बधाई देते हुए कहा कि थांदला विधानसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत किसानों के ऋण माफ हो चुके हैं शेष बचे किसानों के भी अगले माह तक ऋणमाफ हो जाएंगे। थांदला विधानसभा के शत-प्रतिशत किसान 2 लाख रुपयो तक के ऋणभार से मुक्त हो जाएंगे। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, जनपद अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव जसवंत सिंह भाबर, जनपद सदस्य चैनसिंह डामोर, पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट, जितेन धामन, बंशी पाटीदार, मिट्ठुसिंह गणावा, रालु वसुनिया, रसूल भाबर, फतेहसिंह नायक आदि ने भी संबोधित किया। काकनवानी में सुबह से ही क्षेत्र के हजारों किसानों का आने का क्रम शुरू हो गया था दोपहर तक विद्यालय परिसर में खड़े रहने की जगह भी नहीं बची थी। कार्यक्रम के पूर्व सहकारी संस्था परिसर में सीमेंटीकरण के लिये 9 लाख 30 के कार्य का भूमिपूजन पूर्व सांसद भूरिया ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर पूजन कर माल्यार्पण अतिथि द्वारा किया गया समस्त अतिथियों का स्वागत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित परवलिया काकनवानी हरि नगर के संस्था प्रमुख सरपंच व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया । स्वागत भाषण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा ने दिया। इस अवसर पर युवा नेता राजेश गेंदालाल डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद आनंद चौहान, असगर अली बोहरा, राकेश पाठक, हरीश पंचाल, नवल सिंह नायक, नाथू कटारा सहित पच सरपंचगण कार्यकर्ता पत्रकारगण व संस्था के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक शाखा प्रबंधक पारसिंह मुणिया ने व आभार काकनवानी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भटेवरा व काकनवानी संस्था के प्रभारी गुलाब सिंह निनामा ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.