कूप खनन में सरपंचों के साथ हो रही उपेक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नलकूप खनन में थांदला जनपद के सरपंचों की जा रही उपेक्षा को लेकर सरपंचों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे सरपचों ने बताया कि वर्तमान में वर्शाकाल सुचारु रुप से प्रारंभ होने से संपूर्ण जपनद क्षेत्र में सरपंचों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अपने चाहे गये स्थानों पर नलकूप खनन हेतु सूचियां एवं मांग पत्र दिये गये है किन्तु जब बोरवेल मशीन आती है तो काग्रेसी कार्यकर्ता उन पर कब्जा कर गैर आवश्यक स्थानों पर नलकूप खनन करवा रहे है। जो कि गलत है व लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हनन है व सरपंचों को अवगत न कराते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग द्वारा पार्टी विशेष को लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर भाजपा समर्पित सरपचों ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा से अनुरोध किया है कि जनपद पांयत थांदला मे जहा जो सरपंच हो उससे रजामंदी प्राप्त करके उनके अनुसार बताए गये आवश्यक एवं नियत स्थानों पर नलकूप खनन किया जावे जिससे अधिक से अधिक ग्राम वासियों को नलकूप खनन का लाभ प्राप्त हो । ज्ञापन के दौरान भरत कटारा भिमकुड सरपंच, लखमा बालु खडिया  सरपंच गा्रम मानपुर, धन्ना कड़वा सरपंच गा्रम हेड़ावा, लखमा सरपंच गा्रम,लीला डामोर सरपंच गा्रम खजुरी , सोहन सिंगाड़ सरपंच गा्रम टिमरवानी,मिरा  लक्ष्मण डामोर सरपंच हरीनगर,बाबुड़ी मन्नु डामोर सरपंच गा्रम मोरझरी ,काली नाथु ग्राम बिहार ने सयुक्त रुप से सौपां।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.