किसानों को प्रदर्शनी लगाकर उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग करने की दी सलाह

0

रितेश गुप्ता, थांदला

गुरुवार को जे.के.एग्रो जेनेटिक्स लिटिमेड कंपनी हैदराबाद द्वारा उन्नत किस्म के कपास बीज जेके नफा बीजी-द्वितीय का फसल प्रदर्शन ग्राम तलावली में प्रगतिशील किसान पांगला मोहन कटारा के खेत में किया गया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने फसल का अवलोकन कर उन्नत किस्म के कपास को बेहतरीन बताया तथा अपने खेत में बोवनी की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुए आदिनाथ कृषि केंद्र के आनंद जैन ने कहा कि जेके नफा कपास की फसलों के पौधे अच्छी गुणवत्ता के बीज से लहलहा रही है एवं किसान गुणवत्तायुक्त बीज ही खरीदे ताकि उनकी फसल व मेहनत बेकार न हो। उक्त कपास के बीज पैकेट शासन की ओर से मान्यता प्राप्त है साथ ही सरकार ने अधिकृत विक्रेताओं की दुकानों से ही उक्त बीज के पैकेट खरीदे तथा नकली बीजों से होने वाली ठगी से किसान बचे। उन्होंने कहा कि नकली व संदेहास्पद बीज के पैकेट से किसान दूर रहे। इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि श्रीराम जाट एवं थांदला कृषि आदन के अनेक व्यवसायी मौजूद थे। इस अवसर पर किसान पांगला मोहनकटारा का शॉल व श्रीफल से आदिनाथ कृषि केंद्र के आनंद जैन व कंपनी द्वारा सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.