कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के झंडों से नाराज सांसद भूरिया ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्त की रिपोर्ट-

 मुख्यमंत्री के सुतरेटी आगमन पर कांग्रेसियों ने भी सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने खुद मुख्यमंत्री सांसद के पास पहुंचे। तथा साथ ही सांसद ने कहा की सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक रुप दिया गया व कार्यक्रम का भाजपाकरण किया गया व कार्यक्रम स्थल पर लगे बी जेपी के झंडो एवं मंच व्यवस्था को लेकर प्रषासनीक व्यवस्थाओं को देखकर व साथ ही काग्रेसी कार्यकर्ताओं को ज्ञापन सौपने हेतु हेलीपेड पर पंहुचने हेतु भी प्रषासन से अनुमती हेतु देर तक हुई बहस के बाद मिली सांसद ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पूर्व में की गई अनेक घोषणाओं को याद दिलाने व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए और उन सभी घोषणाओं व मांगों का निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान सांसद भूरिया ने ज्ञापन देते हुए कहा कि आपके द्वारा पूर्व में जो घोषणा की गई उसे जल्द से जल्द पूर्ण की जाए। रतलाम-झाबुआ संसद क्षेत्र के उपचुनाव के पूर्व आपके द्वारा जिले में अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा की गई थी लेकिन घोषणा के 3 सत्र बीत जाने के बाद भी कॉलेज का भवन आज तक अस्तित्व में नहीं आया है, भवन निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित करें। आपके द्वारा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का जल जल्दी देने की घोषणा की गई थी जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाई। थांदला विधानसभा में माही परिजनों का जल पहुंचाने का वादा किया था जो अभी भी अधूरा है। वहीं जिले में कागजों पर ही मनरेगा का कार्य चल रहा है करीब 3 लाख आदिवासी मजदूर पलायन कर चुके हैं। स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए एवं पलायन पर रोक लगवाए। राणापुर नगर में आपके द्वारा महाविद्यालय कॉलेज खोले जाने संबंधी घोषणा की गई थी जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है इस ओर भी जल्द से जल्द निराकरण किया जावे। अलीराजपुर जिले में नर्मदा का जल झंडाना से सेजावड़ा तक लाने के लिए 500 करोड़ रुपए की योजना आपके द्वारा घोषणा की गई थी लेकिन कुछ ही मीटर तक पाइप लाइन झंडाना गांव में डाली गई हैं यदि यही गति रही तो अगले 10 सालों तक उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा कार्य में गति हेतु संबंधित को निर्देशित कर तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाए। रोजगार गारंटी के अंतर्गत मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है इस और भी जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। झाबुआ-अलीराजपुर जिले में रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं स्थानीय स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कर रोजगार दिया जाए। संपूर्ण क्षेत्र भीषण जलसंकट के दौर से गुजर रहा है इसके निराकरण हेतु 500 हैंडपंपों की स्वीकृति जल्द से जल्द दी जावेएतथा पुराने हैंडपंपों में 50 मीटर की गहराई बढ़ाने वह पंचायतों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जाए ।कई क्षेत्रों में अभी तक डेढ़ सौ से अधिक गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाई हैए जिसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। दाहोद इंदौर रेलवे में परियोजना में देरी की वजह से भूमि अधिकरण में भी देरी हो रही हैं। प्रशासन को निर्देश करें कि शीघ्र भूमि अधिकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। छोटाउदयपुर रेलवे परियोजना में देरी की वजह से भूमि अधिकरण में भी देरी हो रही है उक्त भूमि अधिकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रदेश कांग्रेस सदस्य व सांसद प्रतिनिधि गुरुप्रसाद अरोड़ा, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, झाबुआ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, वरिष्ठ नेता रमेश भटेवरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चैनसिंह डामोर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मैढ़, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष जितेंद्र धामन, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत सदस्य राजेश डामोर, गुलाम कादर खान, फौजदारसिंह डामोर, पार्षद अजगर पटवारी, कादर शेख, आईटी सेल प्रभारी हरीश पंचाल, सरपंच रसूल भाबर, दीपक बिलवाल, रालू वसुनिया, रसूल डामोर, चतुरभाई, सरपंच पारस, शमी खान, अशोक मोरिया, ओमप्रकाश कटारा, रोशन बोरिया, आशीष कटारा आदि कांग्रेस पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्तागण एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.