कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन को बनाई रूपरेखा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लाक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर 1 जून को इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई वर्षो से इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का काम अवरूद्ध पड़ा है, जिसकी सरकार द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा यात्रा करने में परेशानी के साथ-साथ समय भी अधिक लगता है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा जान-माल का भय भी बना रहा है। राजमार्ग का काम समय पर पूरा नही होने के कारण उसकी लागत भी बढ़ती जा रही है, जो कि जनता पर एक अनावश्यक बोझ की तरह है। कांग्रेस द्वारा समय-समय पर उक्त राजमार्ग की गंभीर समस्या को लेकर सरकार को अवगत कराया गया था। फिर भी राजमार्ग का काम अभी तक पूर्ण नही हो पाया, जिसको लेकर जिला कांग्रेस उक्त राजमार्ग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। इस हेतु जिला कांग्रेस द्वारा ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी नेता व कार्यकर्ताओं को उक्त धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, गुरूप्रसाद अरोरा, आचार्य नामदेव, नंदलाल मेण, राजेश डामर, चैनसिंह डामोर, जसवंतसिंह भाबोर, सुधीर भाबोर, अक्षय भट्ट, राकेश पाठक, सरपंचगण रालु वसूनिया, जयसिंह वसुनिया, उदयसिंह डामोर, शंकरभाई, दीपक बिलवाल, देवा डामोर, बाबू डामोर, तोलसिंह, श्रीमंत अरोरा, खूमचंद भूरिया, दिनेश डामोर, मनीष अहिरवार, रमेश वसूनिया, हुमजी वसूनिया, लिंबा अमलियार, राजू डिंडोर, कैलाश वसुनिया, कामिल भाबोर, बद्दा भाबोर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने तथा आभार सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.