कांग्रेस ने की नगर परिषद थांदला की अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा

0

थांदला। मध्य प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष कमलनाथ ने की सूची अनुमोदित क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया पर्यवेक्षक  हमीद काजी ने की अनुशंसा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने  थांदला पेटलावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले  नगर निकाय कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिनमें थांदला नगर  परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से  दीपिका दीपक वार्ड क्रमांक 2 से  पवन शैतान मल वार्ड क्रमांक 3 से रमिला प्रकाश वार्ड क्रमांक 4 से अक्षय भट्ट वार्ड क्रमांक 5 से मनीष बघेल वार्ड क्रमांक 6 से किरण सोनी    वार्ड क्रमांक 8 से अखिल वोरा वार्ड क्रमांक 9 से जितेंद्र धामन वार्ड क्रमांक 10 से किशोर खड़िया  वार्ड क्रमांक 11 से शीतल चौहान वार्ड क्रमांक 12 से अब्दुल कादर वार्ड क्रमांक 13 से नसीम फ रज मान वार्ड क्रमांक 14 से  अंजू मुकेश वार्ड क्रमांक 15 से वंदना भाभर अधीकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

नगर परिषद निर्वाचन हेतु दावे -आपत्तियों का यह निकला परिणाम अब नाम वापसी की बारी 

थांदला नगर परिषद चुनाव हेतु आज नाम निर्देशन पत्र पर दावे आपत्तियों के लिए सुरक्षित दिन पर वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 12 हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराई गई थी परंतु  निराधार आपत्तियों को अस्वीकृत करते हुए समस्त नाम निर्देशित फॉर्म को प्रकाशित किया गया अर्थात किसी भी काम को रिजेक्ट नहीं किया गया है। वार्ड क्रमांक 12 में कादर शेख पर पिछड़ा वर्ग से ना होने को लेकर  आपत्ति लगाई गई थी, जबकि वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी जनू कमलेश भाबर पर जनपद क्षेत्र चैनपुरा का होने को लेकर आपकी लगाई गई थी जिन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया। 

अब नाम वापसी की बारी

चुकी भाजपा द्वारा अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है जिसके पश्चात पार्टी के कद्दावर नेताओं पर भाजपा की ओर से समर्पित अन्य अभ्यर्थियों से नाम वापसी हैतू प्रयास आगामी दो दिनों में किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 7 जहा से भाजपा के ही प्रत्याशी आमने सामने होंगे वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा 2 से 3 वार्ड  निर्विरोध लाने हेतु भी प्रयास करेगी। अब देखना यह है कि टिकट कटने के बाद कितने लोग भाजपा के समर्थन में अपने नाम वापस ले लेते हैं और कितने विरोध में निर्दलीय इस चुनाव में खड़े रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.